हिसार, 30 सितंबर (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) में शनिवार को हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) के 1996-98 बैच के विद्यार्थियों की एल्युमनाई मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम के सेमिनार हॉल में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, एचएसबी डायरेक्टर प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई तथा एचएसबी डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल, डीन एल्युमनाई रिलेशनस प्रो. एमके शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रो. एचबी बंसल के अलावा देश-विदेश से पहुंचे 75 पूर्व विद्यार्थियों ने भी अपने विचार विद्यार्थियों के साथ साझा किए।
पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि बड़ा अच्छा लगता है कि जब यहां के विद्यार्थी कामयाब होकर अपने विश्वविद्यालय और वतन का नाम रोशन करते हैं। पिछले 25 वर्षों में एचएसबी ने अच्छी-खासी पहचान बनाई है। विश्वविद्यालय में भी व्यापक बदलाव आया है। आज यहां 3500 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 27 विभाग है तथा 72 विभिन्न कोर्स उपलब्ध हैं। 116 इंडक्स के साथ विश्वविद्यालय शोध क्षेत्र में अग्रणी है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने एल्युमनाई वेबसाइट का शुभारंभ किया और एल्युमनाई न्यूज लेटर का भी विमोचन किया गया। पूर्व छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस बीच पूर्व छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप शुरू करने की भी घोषणा भी की। कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोक्कर ने कहा कि सिल्वर जुबली पर एचएसबी का यह बहुत अच्छा प्रयास है। विभाग के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने इस मीट का उद्देश्य एचएसबी के पूर्व छात्रों एवं वर्तमान छात्रों को एक मंच पर लाने का था। जिससे विद्यार्थी अपने सीनियर्स के अनुभव और मार्गदर्शन का फायदा उठाकर अपने व्यक्तित्व को निखार सकें। नए स्किल्स सीखने और भविष्य में अपने कैरियर को और बेहतर बना सकें। इस अवसर पर विभाग के अधिष्ठाता प्रो. कर्मपाल नरवाल ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि पूर्व छात्रों के अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान छात्र जरूरी स्किल्स को सीखें। इससे बेहतर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।