भिवानी, 1 अक्तूबर (हप्र)
गांधी जयंती व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गांव दुल्हेड़ी में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शशि रंजन परमार व एएसपी लोगेश कुमार ने रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप, आयुष्मान कार्ड कैंप का रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
इसके अलावा युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति की टीम के साथ गांव की चौपालों, गलियों, चौक, चौराहों पर सफाई अभियान चलाया गया। कूड़े-कर्कट को एकत्रित करके ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर बाहर उचित स्थान पर डाला गया।
पूर्व विधायक शशि परमार, एएसपी लोगेश कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धुपड़ के हाथों युवा स्वछता टीम दुल्हेड़ी को सम्मानित किया गया व ब्लड कैंप में भाग लेने वाले लोगों को ब्लड डोनेशन कार्ड, हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड व रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, महामंत्री शिवकुमार पारासर, सोशल मिडिया प्रमुख सुनील डावर, युवा जिला उपाध्यक्ष मनोज सुंगरपुर, युवा स्वच्छता एवं जन सेवा टीम दूल्हेड़ी के प्रधान पवन सैनी, युवा मोर्चा बापोड़ा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, ईश्वरवाल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिहाग, सरपंच रामेश्वर जांगड़ा, वजीर जांगड़ा, साधुराम, जगदीश फौजी, बलजीत सैनी, राजेश सैनी, नवीन चौहान, दिलबाग, नरेश, बलजीत पंवार, सुमित बुल्ला, डॉ दीपक, रवि इंदौरा, विकास जांगड़ा, विश्वजीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।