जगाधरी, 28 अगस्त (निस)
पूर्व विधायक एवं जजपा की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपप्रधान चौ. अर्जुन सिंह फिर से एक्शन मोड पर आ गए हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर वह पहली सितंबर को समर्थकों के मन की बात सुनेंगे। उनके समर्थक गांव जयरामपुर में इकट्ठे होकर अर्जुन सिंह की सुनेंगे व अपने मन की कहेंगे। सोमवार को जगाधरी में पूर्व विधायक एवं जजपा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ. अर्जुन सिंह ने बताया कि उनके पास दर्जनों समर्थक हाल ही में आए थे। ये उन्हें सियासी तौर पर सक्रिय होने की बात कह रहे हैं। अर्जुन सिंह ने बताया कि इसकी चलते समर्थकों ने मंथन करने की सलाह दी है। पहली सितंबर को गांव जयरामपुर में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि समर्थकों की बात सिर-माथे पर रहेगी।