रादौर, 7 सितंबर (निस)
अंतराष्ट्रीय हिंदी परिषद की ओर से सोमवार को कोरोना वायरस की बीमारी के दौरान जनता को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज को सम्मानित किया गया। परिषद के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल व अन्य सदस्यों ने पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। वहीं परिषद की ओर से गुमथला पुलिस चौंकी प्रभारी कृष्णलाल को भी कोरोना योद्धा के तौर पर स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।