पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकत, जानी जनसमस्याएं
उचाना, 1 जून (निस) पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने रविवार को बालाजी बीज भंडार पर पहुंचकर सुरेंद्र गर्ग व स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर संवाद किया। बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से बातचीत...
Advertisement
उचाना, 1 जून (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने रविवार को बालाजी बीज भंडार पर पहुंचकर सुरेंद्र गर्ग व स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर संवाद किया। बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि आमजन की समस्याएं उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे प्रयासरत हैं कि हर मुद्दा समाधान तक पहुंचे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी ही लोकतंत्र की असली ताकत है। मौके पर सज्जन चौधरी, सुरेश, कुलदीप काकड़ौद, राजेश, राजवीर बुडायन, अनूप खेड़ी व राममेहर मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×