यमुनानगर, 17 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के जिला काे-ऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन के प्रयासों से बसपा के पूर्व जिला प्रधान जयराम ज्ञानेवाला कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा से अंबाला में मिलकर पार्टी ज्वॉइन की। ज्ञानेवाला बीते साढ़े तीन दशक से बसपा में विभिन्न पदों पर रहे हैं। इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब व मजदूर की हितैषी पार्टी है। कांग्रेस में हर वर्ग को मान सम्मान मिलता है। उन्होंने शामिल हुए सभी लोगों के पार्टी के प्रति समर्पण और मेहनत से काम करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर , बलजीत चौधरी, राम सिंह डेहरिया,लछमन अंसल एडवोकेट मधु चौधरी आदि मौजूद रहे।
हर कार्यकर्ता को मिलेगा पूरा मान सम्मान : सैलजा
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा कांग्रेस में जो मान सम्मान आम कार्यकर्ता को दिया जा रहा है उसी से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों से कार्यकर्ता व सीनियर नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के को-ऑर्डिनेटर श्याम सुन्दर बतरा की अगुवाई में जिला यमुनानगर से भारी संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।