सुरेंद्र मेहता
यमुनानगर, 28 अगस्त
हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व पार्षद पुष्पलता के पति रघु प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी। वह जगाधरी वर्कशॉप रोड स्थित अपने शोरूम में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने नजदीक आकर उन पर गोलियां चलाईं। वह वहीं गिर पड़े और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी व पूर्व पार्षद पुष्पलता का कहना है कि पिछले चार-पांच महीने से कोई उन्हें परेशान कर रहा था। उनके पास फोन आ रहे थे। इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जानकारी दी कि हत्यारे पहले उनके घर आए थे और अपने आप को स्टाफ वाला बताया था और यह कहा था उन्हें कहना संभल कर रहें। इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को फोन करने की कोशिश की लेकिन कुछ ही पलों में उनके नौकर ने आकर बताया कि मालिक को गोली मार दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल विभिन्न टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शी के सामने 5 गोलियां चलीं। बाइक पर 2 लोग आए थे। उन्होंने कहा यह लोग कौन थे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि पहले फोन आ रहे थे वह कौन कर रहा था और पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।