पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल ने भी लगाया झाड़ू : The Dainik Tribune

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल ने भी लगाया झाड़ू

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल ने भी लगाया झाड़ू

रोहतक में सोमवार को जिला स्तर पर सफाई अभियान की शुरूआत करते पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व अन्य कार्यकर्ता। -निस

रोहतक, 23 जनवरी (निस)

शाह सतनाम महाराज के अवतार माह के उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने स्वच्छता अभियान चलाया। सोमवाार सुबह केनाल रेस्ट हाउस के सामने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी एकत्रित हुए और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से ऑनलाइन माध्यम से संपर्क किया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल ने झाडू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। झाडू व अन्य सफाई उपकरण लेकर साध संगत ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। ब्लॉक व जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग महिला व पुरूष शामिल रहे। साध संगत ने कुछ ही घंटो‍ं में शहर को चमका दिया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए जो कार्य किए जा रहे है वह सराहनीय है।

सफीदों (निस) : डेरा सच्चा सौदा में गठित विशेष ग्रीन फोर्स के सदस्यों ने सफीदों व पिल्लूखेड़ा में चलाया। अभियान की शुरुआत भुराइन गांव के सरपंच जोगिंदर व ब्लॉक समिति सदस्य सुजाता से कराई गई। टीम का नेतृत्व ब्लॉक भंगी दास मुकेश इंसां ने किया ।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All