चंडीगढ़, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हैक हुआ फेसबुक पेज रिकवर हो गया है। बुधवार को उनका फेसबुक पेज हैक हो गया था। बृहस्पतिवार को आईटी विशेषज्ञों को पेज को रिकवर करने में कामयाबी मिली। हैकरों ने हुड्डा के फेसबुक पेज पर प्रोफाइल पिक्चर में ‘न्यूज’ का लोगो लगा दिया था। कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और खींचतान के बीच पेज हैक होने के बाद उस पर लगाए न्यूज के लोगों को सोशल मीडिया ने कुछ इस तरह प्रचारित किया था कि हुड्डा की ओर से कोई बड़ी खबर दी जा सकती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचाई चांदवीर हुड्डा ने बताया कि पूर्व सीएम का फेसबुक पेज हैक हुआ था और अब उसे रिकवर किया जा चुका है। यहां बता दें कि इस पेज पर हुड्डा के एक मिलियन तक फॉलोअर्स हैं। हुड्डा केवल एक व्यक्ति को फॉलो करते हैं।