बहादुरगढ़, 16 सितंबर (निस)
वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार प्रेम शर्मा द्वारा लिखित हरियाणा का राजनीतिक महाग्रंथ (शह और मात की बिसात पर हरियाणा) पुस्तक का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने किया। पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन झज्जर रोड स्थित गेलैक्सी रिसोर्ट में किया गया। इसमें मुख्य तौर पर विधायक मोहन बडौली, सांसद रमेश कौशिक, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, आप विधायक अभिषेक त्रिपाठी, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, भाजपा नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, पूर्व विधायक धर्मदेव सोलंकी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद विधिवत रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शर्मा द्वारा लिखित हरियाणा का राजनीति महाग्रंथ पुस्तक विमोचन हुआ।इस मौके पर महिला भाजपा जिला अध्यक्ष डा. नीना सतपाल राठी, कांग्रेसी नेता राजेश जून, विधायक राजेंद्र सिंह जून के पीए सुरेंद्र छिल्लर, वेद तहलान, रणबीर ठेकेदार, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक दीपक खट्टर, समाजसेवी दिनेश कौशिक मौजूद रहे।