उकलाना मंडी, 25 अगस्त (एस)
पूर्व चेयरपर्सन गुड्डी देवी द्वारा फर्जी रूप से जारी किये गये चेक की 72,483 की राशि नपा में जमा कराने के लिए नपा प्रशासन ने रिमाइंडर भेजा है।
नपा सचिव राजेश मेहता ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग पंचकूला के महानिदेशक ने पूर्व चेयरपर्सन गुड्डी देवी को नपा में रुपये एक सप्ताह में जमा कराने के आदेश दिए थे, लेकिन पूर्व चेयरपर्सन गुड्डी देवी द्वारा अभी तक यह रूपए जमा नहीं करवाए गये हैं।
इस बारे में सचिव राजेश मेहता ने कहा कि पूर्व चेयरपर्सन गुड्डी देवी समय पर रूपए जमा नहीं करवाती हैं तो विभागीय कार्यवायी अमल में लाई जा सकती है।
बता दें कि काफी अर्से पहले फर्जी रूप से रुपये की अदायगी की गई थी। इस चैक पर तत्कालीन सचिव राजेंद्र सिंह एवं नगरपालिका की चेयरपर्सन गुड्डी देवी के हस्ताक्षर थे। जिसको लेकर स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने मामले की जांच में पाया था कि तत्कालीन चेयरपर्सन गुड्डी देवी ने पालिका फंड का गलत उपयोग किया है तथा नगरपालिका उकलाना को आर्थिक रूप से हानि पंहुचाई थी। इसके बाद उन्हें रिमाइंडर भेजा गया है।