पिहोवा, 11 सितंबर (निस)
गुरुद्वारा रोड पर स्थित दुकानदारों की एक बैठक शुक्रवार को पंजाबी धर्मशाला में हुई जिसमें व्यापारी नरेश शर्मा ने संबाेधित करते हुए कहा कि दुकानदारों को आ रही समस्याओं का मिलजुल कर मुकाबला करना होगा। गुरुद्वारा रोड व्यापार मंडल का गठन किया गया। कुल 11 सदस्य टीम में मुख्त्यार सिंह, गुरचरण चोपड़ा, पप्पू क्वालिटी, देवेंद्र भल्ला, हैप्पी चोपड़ा, नरेंद्र छाबड़ा, नरेश शर्मा, मदन चावला, बलदेव चावला, अश्वनी मैनी, बिट्टू कालडा, शैंकी अमृतसरी व राजीव धवन को शामिल किया गया।