भिवानी (हप्र)
आज भिवानी बार में अधिवक्ता परिषद हरियाणा की एक बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री अशोक सिरसी ने शिरकत की व उपस्थित सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद भिवानी जिला इकाई का गठन किया गया। भिवानी जिला इकाई के अध्यक्ष सुमित जांगड़ा, महामंत्री अमित बंसल, कोषाध्यक्ष हनवंत तंवर को दायित्व दिया गया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नरेंद्र मोहन शर्मा, जयसिंह सोनी, जेपी तंवर व मलिका श्योराण को दायित्व दिया गया। सचिव पद के लिए अनिल तंवर, सुरेश मेवलिवाल, ज्योति भारद्वाज, देवेंद्र तंवर को दायित्व दिया गया। देवकांत शर्मा को कार्यालय सचिव, नवीन कौशिक को युवा प्रमुख, योगेन्द्र सोनी को न्याय प्रवाह प्रमुख, पंकज शर्मा को मीडिया प्रमुख व गगनदीप मक्कड़ को स्टडी सर्कल प्रमुख का दायित्व सौपा गया और मुकेश चौहान, घनश्याम शर्मा, दीपक सैनी, रेणु सैनी को कार्यकारणी सदस्य का दायित्व दिया गया व वरिष्ठ अधिवक्ता बिजेन्दर पंघाल, बी. बी. जैन, अविनाश सरदाना को पुन: संरक्षक का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश न्याय प्रवाह प्रमुख कैलाश चौहान, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शिला तंवर, विभाग प्रमुख गणेश बंसल व राजेश आर्य, नीरज आर्य, रीना शर्मा, ज्योति तंवर, विनोद कुमार, महेश देसवाल मौजूद रहे।