मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बर्ड-पैट शॉप के ताले तोड़कर विदेशी डॉग व पक्षी ले उड़े

रेवाड़ी, 26 नवंबर (हप्र) बावल के मेन रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के निकट एक बर्ड-पैट शॉप के ताले तोड़कर चोर वहां से विदेशी कुत्ते व पक्षी चोरी कर ले गए। गांव जानकारी के अनुसार रणसी माजरा के धर्मबीर ने...
बावल में चोर द्वारा तोड़ा गया पैट शॉप का शीशा। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 26 नवंबर (हप्र)

बावल के मेन रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के निकट एक बर्ड-पैट शॉप के ताले तोड़कर चोर वहां से विदेशी कुत्ते व पक्षी चोरी कर ले गए। गांव जानकारी के अनुसार रणसी माजरा के धर्मबीर ने विदेशी डॉग व पक्षियों की शॉप खोली हुई है। बीती रात शॉप को बंद कर वह घर चला गया था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसकी दुकान का शटर व ताले टूटे हुए हैं। शीशा भी तोड़ा हुआ है। जब वह शॉप पर पहुंचा तो पता चला कि चोर वहां से कीमती 2 विदेशी कुत्ते व 10 पक्षी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच में जुट गई। शॉप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर साफ दिखाई दे रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments