जींद, 25 अगस्त (हप्र)
ढांडा खेड़ी गांव में ससुरालजनों ने विवाहिता से मारपीट कर जबरन दवाई देकर उसका गर्भपात करवा दिया। सदर थाना पुलिस ने पति समेत चार ससुरालजनों को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद जिला के गांव बलियावाला निवासी युवती पूनम ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में ढांडा खेड़ी गांव निवासी समीर के साथ हुई थी। शादी से उसको एक साल दो महीने की बेटी है। अब वह ढाई महीने की गर्भवती थी। उसका पति समीर, जेठ अली मोहम्मद, जेठानी सकुरी और सास राजदुलारी शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करते आ रहे हैं। 19 अगस्त सुबह उसकी सास राजदुलारी और जेठानी सकुरी ने बिना बात के मारपीट शुरू कर दी।
जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति समीर, जेठ अली मोहम्मद, सास राजदुलारी और जेठानी सकुरी के खिलाफ गर्भपात करवाने, मारपीट करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।