फरीदाबाद, 5 सितंबर (हप्र)
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य फुल फार्म में दिखें। उन्होंने आज अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में सख्ती से कहा बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दें अन्यथा शहर छोड़ दें, क्योंकि औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में गुंडागर्दी को सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य औद्योगिक नगरी में महिला अपराध पर लगाम लगाना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है। इसको लेकर हम काफी तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम शहर को ऐसा बना देंगे कि खुले में शराब पीते आपको कोई नजर नहीं आएगा। क्राइम कंट्रोल करने कि शुरुआत ही यही से होगी। इसके साथ ही अवैध रूप से पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को पार्किंग के लिए व्यवस्था देने के लिए भी हम काम करेंगे। इसके साथ ही शहर में काफी अवैध ऑटो चल रहे हैं इस पर भी लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम काम करेगी।
उन्होंने महिला संबंधित अपराध व सुरक्षा को लेकर हम एक निजी संस्था से शहर के अनसेफ प्वाइंट्स को चिन्हित करा रहे हैं। इसको चिन्हित कराने का मुख्य कारण महिलाओं और आम जन की सुरक्षा से जुड़ा है। ऐसे पॉइंट्स चिन्हित होने से वहां गश्त बढ़ाएंगे। इसके साथ ही ऐसे पॉइंट्स के बारे में लोगों को भी जागरूक करेंगे। इसके साथ ही महिला सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए सडक़ पर पुलिस की उपलब्धता को भी बढ़ाया जाएगा।