यमुनानगर, 6 सितंबर (हप्र)
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिये गए बयान पर केबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान था, उसकी मैं निंदा करता हूं।
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और जो भी दल साथ चल रहे हैं, इनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिम्मेदार यह लोग भी हैं। यमुनानगर और करनाल में कांग्रेस की ऑब्जर्वर मीटिंग में हुए हंगामे और टकराव पर केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता केवल भोग की चीज है और भोग के लिए हमेशा लड़ाई होती है।
सेवा इनका कोई माध्यम नहीं है और न ही यह सेवा करना चाहते हैं। इसलिए यह सब लड़ाई हो रही है। विपक्ष के ऑनलाइन सिस्टम और पोर्टल पर उठाए जा रहे सवालों पर केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पोर्टल निष्पक्षता की चीज है, जो भी चीज बंटेगी पात्रता के अनुसार नियमों के अनुसार होगी, उसमें कोई भेदभाव नहीं होगा।