कलायत, 18 सितंबर (निस)
अनंतनाग में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में शौर्य एकेडमी के बच्चों द्वारा सैनिकों की वेशभूषा में पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च शिक्षा भारती स्कूल परिसर से शुरू होकर अनाज मंडी तक पहुंचा।
इस दौरान बच्चों ने अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, डीएसपी हुमांयु मुजम्मिल भट्ट और राइफलमैन रवि के सम्मान में देश भक्ति के नारे लगाए और छात्रों ने देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की। अकादमी संचालक पंकज जांगड़ा ने बताया की शहीद हुए सैनिकों के भीतर जो जज्बा और बहादुरी थी, वह किसी का भी सीना गर्व से चौड़ा कर सकती है। अनंतनाग में हुई घटना से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देश में सैनिकों के साथ ऐसी अन्य कोई घटना ना घटे इसके पाकिस्तान जनित आतंकवादियों को सबक सिखाना ज़रूरी है। इस दौरान शौर्य एकेडमी द्वारा सैनिकों के बच्चों को फीस में रियायत देने का एलान किया। बच्चों के साथ पैदल मार्च में देवेन्द्र पटेल, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, विनोद, प्रदीप, निर्मल अंजू जागलान आदि मौजूद रहे।