हिसार, 10 अक्तूबर (हप्र)
खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही फोस्टेक योजना के तहत अग्रोहा में खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के पुत्र एडवोकेट सुरेंद्र गंगवा ने इस केंद्र का उद्घाटन किया। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित इस केंद्र द्वारा खाद्य कारोबारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत साफ-सफाई, पोषक तत्व, रख-रखाव रसायनों के सम्बंध में आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।