पानीपत, 2 मार्च(एस)
पानीपत नगर निगम हाउस की मीटिंग बुधवार को होगी, जिसमें मेयर व पार्षदों का सनौली रोड पर गांव निंबरी स्थित डपिंग स्थल पर कूड़ा अलग करने के लिये दिये गये 27.73 करोड़ रुपये के टेंडर पर विशेष फोकस रहेगा। पार्षद शहर में कूड़ा उठाने वाली जेबीएम कंपनी पर भी कार्रवाई की मांग करेंगे। पार्षद शहर में नई लगने वाली स्ट्रीट लाइटों व पुरानी लाइटों को भी ठीक करवाने का मुद्दा हाउस में प्रमुखता से रखेंगे।
जन आवाज सोसाइटी के प्रधान जोगेंद्र स्वामी ने मंगलवार को बताया की सोसाइटी ने पिछले माह 22 फरवरी को निगम कार्यालय में कई पार्षदों का घेराव करके मेयर अवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें निंबरी में कूड़ा अलग करने का टेंडर और जेबीएम का सफाई का टेंडर रद्द करवाने की मांग की गई थी। स्वामी ने बताया कि उस वक्त विभिन्न पार्षदों ने ज्ञापन में दी गई मांगों को निगम हाउस की मीटिंग में रखकर टेंडर रद्द करवाने का आश्वासन दिया गया था। जोगिंद्र स्वामी ने बताया कि यदि पार्षदों व मेयर ने 3 मार्च को होने वाली बैठक में टेंडर रद्द करवाने का मामला नहीं उठाया तो उन पार्षदों का सोसाइटी सदस्यों द्वारा बहिष्कार किया जायेगा।