ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनएचएआई 152 पर 20 करोड़ से बनेगा फ्लाईओवर

सांसद नवीन जिंदल ने दिशा की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर की समीक्षा
कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में दिशा की मासिक बैठक लेते सांसद नवीन जिंदल।  -हप्र
Advertisement

विनोद जिन्दल/हप्र

कुरुक्षेत्र, 1 मई 

Advertisement

कुरुक्षेत्र जिला मुख्यमंत्री नायब सैनी का गृह क्षेत्र है, इसलिए इस जिले में सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए रत्ती भर भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ये बात कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में जिला विकास संयोजन और निगरानी कमेटी (दिशा) की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। सासंद नवीन जिंदल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, रेलवे, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ई-राष्ट्रीय कृषि मंडी, सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पशु बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम समेत अन्य योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की है। सांसद नवीन जिंदल के समक्ष पिहोवा के विधायक मंदीप चट्ठा ने पिहोवा से अरूणाय जाने वाले रास्ते पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने का विषय रखा। इस विषय पर सांसद नवीन जिंदल ने पीडब्लयूडी और एनएचएआई के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। सांसद ने कहा कि एनएएचआई की रिपोर्ट के अनुसार पिहोवा से अरूणाय जाने वाले मार्ग के बीच 152 एनएएचआई पर फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इस योजना का डीपीआर तैयार करने के लिए एजेंसी हायर की है, इसके लिए बकायदा 4 लाख का बजट भी तय किया है। एनएएचआई विभाग की तरफ से 20 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र के बाईपास के प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाए और धरातल पर काम किया जाए। इसके साथ ही रेलवे एलिवेटेड ट्रैक पर जल्द से जल्द ट्रेन चलाई जाए, इसके लिए जो भी औपचारिकताएं है, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने के लिए वे स्वयं भी केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलकर बातचीत करेंगे। डीसी नेहा सिंह ने दिशा के एजेंडे पर हुए कार्यों को प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन जिला परिषद के सीईओ विरेन्द्र चौधरी ने किया। मौके पर विधायक मंदीप चट्ठा, विधायक रामकरण, पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल, एडीसी सोनू भट्ट, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, जिप वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी व विनोद गर्ग अधिकारी मौजूद रहे।

276 विद्यार्थियों को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ कराएंगे उपलब्ध

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट पर कहा कि इस रिपोर्ट के अनुसार 276 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इन विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता का खाना और प्रोटीन भी नहीं मिल पा रहा। सांसद ने कहा कि 276 विद्यार्थियों को खुद प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाएंगे। इसके लिए 276 विद्यार्थियों की सूची तुरंत उपलब्ध करवाई जाए।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news