चरखी दादरी, 6 अप्रैल (निस)
जिला में विभिन्न स्थानों पर संचालित तेल मिलों में जांच के दौरान अनेक खामियां मिली हैं। डीसी राजेश जोगपाल ने आगामी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट मुख्य प्रशासक भेज दी है। साथ ही डीएमईओ और मार्केट कमेटी सचिव को रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सरसों खरीद के दौरान तेल मिलों पर नजर रखने और उनकी जांच के लिए डीसी द्वारा गत दिनों कमेटियों का गठन करते हुए तेल मिलों में स्टॉक आदि की वास्तिविक जांच के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न पाचं टीमों ने जिला की 15 तेल मिलों में मौके पर जाकर जांच की और स्टॉक आदि का जायजा लिया। टीमों को जांच के दौरान मिलों में कई खामियां मिली, जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त को दे दी गई। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने डीएमईओ और मार्केट कमेटी सचिव को दिशा निर्देश जारी किए हैं और मुख्य प्रशासक को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।