रोहतक, 12 फरवरी (निस)
गांव भालौठ के पास गोदाम से करीब पांच हजार पेटी शराब गायब हो गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गोदाम पर छापा मारा और इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जतायी जा रही है कि गायब हुई शराब का इस्तेमाल यूपी व पंजाब चुनाव में हो सकता है। भारी मात्रा में शराब की पेटियां गायब होने से आबकारी विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को डीएसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भालौठ स्थित शराब के गोदाम नंबर 13 पर छापेमारी की। इस दौरान स्टॉक चैक किया तो करीब पांच हजार के लगभग पेटियां गायब मिलीं और उनका कोई रिकार्ड भी नहीं मिला। इसी बीच सूचना पाकर आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पडताल की। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।