रेवाड़ी (निस) :
जिले गांव खरसानकी में तीन युवकों ने एक युवक को जान से मारने की धमकी दी। जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो भाग गए। रात को युवक दोबारा वापस लौटे तथा हवाई फायरिंग कर फिर से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से गांव भाड़ावास चौकी पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। एक आरोपी युवक की पहचान हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव खरसानकी निवासी सचिन उर्फ मोनू ने कहा है कि 20 अप्रैल की रात को वह अपने घर था। इसी दौरान करीब साढ़े आठ बजे गांव बैरियावास निवासी दीपक ने उनके घर के बाहर से आवाज लगाई। आवाज सुन कर उनके पिता कुलदीप सिंह बाहर आए तो युवकों ने देशी पिस्तौल निकाल ली। मोनू व उसके पिता ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन जान से मारने की धमकी देते हुए दो युवक बाइक पर सवार होकर व एक पैदल खेतों की तरफ भाग गया। रात को मोनू ने गांव भाड़ावास पुलिस चौकी में पहुंच कर आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी। रात को करीब साढ़े 11 बजे मोनू वापस घर लौटा तो दीपक व एक अन्य युवक फिर से उनके घर के बाहर पहुंच गए तथा हवाई फायरिंग कर दी और भाग गए।