पानीपत, 9 अक्तूबर (एस)
भारतीय रेलवे ने बंगलादेश के लिए पार्सल ट्रेन शुरू की है। इसके लिये रेलवे द्वारा अधिकृत एवीजी लॉजिस्टिक्स कंपनी के डायरेक्टर राजीव गुप्ता व जीएम अजय कुमार ने शुक्रवार को पानीपत के जट्टीपुर, समालखा यार्ड से इस पार्सल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पानीपत से इस पार्सल ट्रेन के सीधे बंगलादेश के लिये चलने से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
हालांकि पहले भी पानीपत सहित अन्य शहरों से बंगलादेश माल निर्यात होता है लेकिन वह रोड द्वारा जाता था और अब केंद्र सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिये इस पार्सल ट्रेन को शुरू किया है। बंगलादेश गयी इस पहली पार्सल ट्रेन में फिलहाल समालखा के पट्टी कल्याणा स्थित नैशले कंपनी का माल गया है। वहीं पानीपत से अभी भी अनेक निर्यातक यहां से दरी, कम्बल, पर्दे व सौफे का कपड़ा, टावल आदि बंगलादेश को निर्यात करते हैं लेकिन वह माल रोड से माल जाता था। पानीपत के कारपेट निर्यातक अनिल मित्तल ने बताया कि इस पार्सल ट्रेन के चलने से पानीपत से बंगलादेश को होने वाले निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।