रेवाड़ी, 22 नवंबर (निस)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थी सचेत सिंह को छठे अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त स्थान प्राप्त हुआ है। उसने बुलगारिया में होने वाली विश्व योग चैम्पियशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है। सोमवार को कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ ने उन्हें सम्मानित किया। प्रो. गक्खड़ ने कहा कि सचेत सिंह ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। कुलपति व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने योग विभाागध्यक्ष व खेल निदेशक डा. सुरजीत सिंह डबास, सहायक खेल निदेशक देवेन्द्र ढाका सहित योग विभाग को बधाई दी। डा. डबास ने बताया कि इस अन्तरराष्ट्रीय अमेच्योर गेम्स-2021 का आयोजन एशियन योग संस्कृति संघ द्वारा पोखरा (नेपाल) में किया गया।