बल्लभगढ़, 16 अगस्त (निस)
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-2 कार्यालय से प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। यह बस फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच चलेगी।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इलेक्ट्रिक बस में यात्रा भी की। उन्होंने बताया कि यह हरियाणा सरकार की पहली प्रदूषण मुक्त बस है। बस की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। ई-बस की विशेषताएं मुख्य रूप से बस मॉडल ध्वनि प्रदूषण रहित बस है। बस की कम संचालन लागत है। यह 100 प्रतिशत बैटरी संचालित मिनी बस है। बस में एडवांस कैमिस्ट्री लिथियम बैटरी लगी है। बस केसैलून के अंदर सीसीटीवी रिकार्डिंग है।
बस जीपीएस आधारित लाइव वाहन ट्रैकिंग से लैस है। परिवहन मंत्री ने बताया कि आपातकाल के लिए पैनिक बटन भी बस में लगाया गया है। बस में पार्किग असिस्ट के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी लगाया गया है। बस में 33 यात्री सीटें हैं। स्टॉप रिक्वेस्ट बटन आसानी से यात्रियो के लिए सुलभ है। एलईडी गंतव्य डिस्प्ले बोर्ड भी बस में यात्री घोषणा प्रणाली लागू की गई है।