चरखी दादरी, 22 अप्रैल (निस)
दादरी शहर के जैन मोहल्ला निवासी एक होटल संचालिका के घर के बाहर बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। होटल संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जैन मौहल्ला निवासी ऊषा जांगड़ा रावलधी-दिल्ली बाईपास पर होटल चलाती हैं। वहां रामगनर निवासी एक युवक भी नौकरी करता है। शिकायत में ऊषा जांगड़ा ने बताया कि चार दिन पहले होटल में कार्यरत युवक के पास फोन कर उनके नाम एक मैसेज दिया गया था। फोन करने वाले शख्स ने नौकर को पांच लाख रुपये का इंतजाम न करने पर होटल संचालिका को गोली मारने की धमकी दी थी। ऊषा ने बताया कि देर रात करीब दो बजे बाइक सवार होकर दो युवकों ने उनके घर के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन खोल बरामद किए हैं। डीएसपी बली सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच फिलहाल चल रही है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।