चरखी दादरी, 24 मार्च (निस)
बाजार में कपड़े खरीदने आये कई मामलों में लिप्त बदमाश व उसके साथी पर कैंपर और बाइकों सवार हथियारबंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि गोलियां गाड़ी पर ही लगी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। क्राइम ऑफ सीन टीम ने मौके का मुआयना किया और गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं। वहीं सिटी पुलिस ने आधा दर्जन नामजद सहित 20 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि झज्जर के गांव माजरा निवासी कई मामलों में लिप्त बदमाश कृष्ण उर्फ फोर्ड अपने साथी सोनू के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर दादरी में आश्रम रोड पर कपड़े खरीदने आया था। दुकान से कपड़े खरीदकर जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठे तो कैंपर गाड़ी व बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिंग भी की। इसी दौरान कृष्ण गाड़ी से उतरकर भाग गया। बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए कई फायरिंग की। डीएसपी बली सिंह ने बताया कि इस संबंध में 6 नामजद सहित 20 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।