पानीपत, 18 फरवरी (निस)
पानीपत के गांव डाहर में बृहस्पतिवार रात को शादी समारोह में गए एक नंबरदार का कुछ युवकों ने पीछा किया तो नंबरदार ने अपने घर तक भाग कर अपनी जान बचाई। युवकों ने नंबरदार पर जानलेवा हमला करते हुए कई राउंड फायरिंग की, लेकिन नंबरदार के अपने घर में घुसने से उसकी जान बच गई। पीड़ित युवक जोगिंद्र गांव डाहर का नंबरदार भी है और वह जिला परिषद के होने वाले चुनाव में मैदान में उतरा हुआ है। पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और घटना स्थल के आस पास से आधा दर्जन गोलियों के खोल मिलने की बात कही है।
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र नंबरदार निवासी डाहर ने बताया कि वह बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। आरोपियों ने उसकी हत्या करने के लिये करीब 20 राउंड फायरिंग की। इसराना थाना पुलिस ने जोगिंद्र की शिकायत पर सुमित, शीलू, अमित उर्फ भुंडा, अंकित नरवाल व दीरेन नारा के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।