गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)
मल्टीनेशनल कंपनी में फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव युवती को अपने बाॅस का ‘प्रपोजल’ अस्वीकार करना भारी पड़ गया। नाराज बाॅस ने युवती को नौकरी से निकाल दिया। दिल्ली निवासी युवती डीएलएफ साइबर पार्क स्थित एक मल्टीनेशन कंपनी में फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव है। उसने आरोप लगाया कि उसकी कंपनी का निदेशक सुशील माहला कभी उसे अपने कैबिन में तो कभी बेसमेंट में बुलाकर छेड़छाड़ का प्रयास करता और उससे संबंध बनाने का दबाव डालता। इस पर युवती ने नौकरी छोड़ने की बात ठानकर उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज आरोपी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। थाना उद्योग विहार पुलिस को दी शिकायत में युवती ने न्याय की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।