कनीना, 23 अगस्त (निस)
बागोत गांव में फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को नामजद किया है। ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार रात बाइक पर हरीश व संदीप के साथ सेहलंग से बागोत आ रहा था। हरीश के पास अनुराग उर्फ मोनू का फोन आया जिसमें पैसे के हिसाब-किताब को लेकर कहा गया। सत्यवान, हरीश तथा संदीप वहां पहुंचे तो अनुराग उर्फ मोनू व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152डी पोता के समीप पहुंच गए। जहां अनुराग उर्फ मोनू ने हरीश को गाली दी। जिस पर एतराज जताया तो मोनू ने हरीश पर फायर कर दिया। उसकी गर्दन में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों आरोपी अपनी गाड़ी मौके पर छोडक़र फरार हो गए। इधर घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। परिजन उसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल में लेकर गए जहां वह उपचाराधीन है। पुलिस ने सत्यवान की शिकायत पर आरोपी अनुराग उर्फ मोनू व उसके एक साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए।