पानीपत, 13 जुलाई (निस)
पानीपत के गांव बराना स्थित एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस में बुधवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। स्कूल की छुट्टी के बाद बस चालक व हेल्पर बच्चों को छोड़ने के लिये दूसरे गांवों में जा रहे थे। बराना से बबैल रोड पर अचानक से बस में किसी शार्ट सर्किट के चलते धुंआ उठने लगा तो चालक ने बस को रोक करके सभी बच्चों का नीचे उतारा और स्कूल संचालक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि जब तक आग फैलती, उससे पहले ही सभी बच्चों को नीचे उतार लिया गया। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तक तब बस पूरी तरह से जल चुकी थी।
जिला फायर अधिकारी बोले
जिला फायर अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि एक निजी स्कूल की बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। उन्होंने बताया कि बच्चे, बस चालक व हेल्पर सभी सुरक्षित हैं।