रेवाड़ी, 6 जनवरी (निस)
बंकर में लगी आग में फंसे साथियों को बचाते हुए रेवाड़ी के जवान सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान शहीद हो गये। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचेगा। जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी मौत की खबर से परिवार व गांव में मातम छाया हुआ है। जिला के गांव रतनथल के सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान यूनिट 22 मेक लेह-लद्दाख तागसे में पोस्टेड थे। 2 जनवरी की रात को वे अपने बंकर में साथियों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान निकटवर्ती बंकर में आग लगने की सूचना पाकर सैनिकों को बचाने के लिए शमशेर व उनके साथी वहां पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन इस दौरान बंकर में एक सिगड़ी (अंगीठी) में हुए ब्लास्ट की चपेट में शमशेर आ गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 3 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई। शमशेर नायब सूबेदार से सूबेदार मेजर इसी नये साल की 1 जनवरी को पदोन्नत हुए थे।