घरौंडा (निस) :
फुरलक गांव के पास एक बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार ऑटोमेटिक लॉक हो गई, जिससे कार में सवार लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार बुरी तरह से जल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित कार चालक ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे घरौंडा की सीता नगर कालोनी में रहने वाला विशाल वालिया अपने दोस्त कुलदीपक के साथ फुरलक स्थित फार्म हाउस से घरौंडा लौट रहे थे। जैसे ही वे फुरलक से निकल रहे थे तो अचानक गाड़ी के हीटर में आग लग गई।