मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीवीसी की अवैध मार्किट में आग से नुकसान, धुएं के गुबार से परेशानी

बहादुरगढ़, 2 नवंबर (निस) बाईपास पर बालौर गांव के पास अवैध रूप से बनाई पीवीसी मार्किट में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। देखते ही देखते आग ने काफी बड़े...
बहादुरगढ़ बाईपास पर बालौर गांव में मार्किट में लगी आग से आसमान पर धुएं के बादल छा गये। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 2 नवंबर (निस)

बाईपास पर बालौर गांव के पास अवैध रूप से बनाई पीवीसी मार्किट में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। देखते ही देखते आग ने काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किए, मगर काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग से काफी नुकसान हुआ है।  हादसे के दौरान आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। इस मार्किट में काफी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट व कबाड़ पड़ा था,जो आग की भेट चढ़ गया। यहां कार्यरत लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, मगर आग ज्यादा होने के कारण फैलती चली गई। बताया गया है कि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का कबाड़ जल गया। मार्किट में आग लगने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी आसपास के लोगों को हुई। धुएं के कारण लोगों का सांस तक लेना दूभर हो गया।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments