मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली तारों के शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल राख

किसानों ने बिजली निगम पर लगाये लापरवाही के आरोप
चरखी दादरी के गांव मैहड़ा में रविवार को गेहूं के खेतों में लगी आग। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 21 अप्रैल (हप्र)

गांव मैहड़ा में रविवार को बिजली आपूर्ति लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कारण करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे किसानों की काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग की घटना से प्रभावित किसानों ने बिजली निगम के कर्मचारियों पर बिना शेड्यूल के दिन के समय बिजली आपूर्ति किए जाने पर लापरवाही के व फायर ब्रिगेड देरी से आने के आरोप लगाए हैं। किसानों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

Advertisement

किसानों ने बताया कि रविवार को दोपहर के समय करीब पांच मिनट के लिए बिजली आपूर्ति की गई है। जिससे बिजली तारों में शार्ट-सर्किट होने से मैहड़ा में बिरहीं रोड के साथ लगते गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और साथ लगते दूसरे खेतों की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग फैलने के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल, काटी गई फसल व गेहूं निकालने के बाद खेतों में पड़ा तूड़ा आदि आग की भेंट चढ़ गए। इस दौरान किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और ट्रैक्टर से जुताई कर आग को आगे फैलने से रोका। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। लेकिन इससे पहले किसान वजीर, जितेंद्र, नंदराम, रामअवतार आदि किसानों की करीब 20 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी आर्थिक मदद की जाए। आग की इस घटना से किसानों में रोष है और उन्होंने बिजली निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। किसानों ने कहा कि फसल कटाई का सीजन होने के कारण आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए दिन के समय बिजली आपूर्ति बंद की गई है। लेकिन बिना शेड्यूल के दिन के समय कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति की गई जिससे शॉर्ट सर्किट होने के कारण किसानों की फसल आग से नष्ट हो गई।

Advertisement
Show comments