मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथीन मनकाकी गांव में लगी आग, 3 पशु झुलसे

हथीन, 27 मई (निस) हथीन उपमंडल के मनकाकी गांव में अचानक लगी आग से तीन पशु झुलस गए, जबकि दर्जनभर भूसा के बौंगे व बिटोड़े सहित एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। झुलसे तीन पशुओं में से दो की मौत...
Advertisement

हथीन, 27 मई (निस)

हथीन उपमंडल के मनकाकी गांव में अचानक लगी आग से तीन पशु झुलस गए, जबकि दर्जनभर भूसा के बौंगे व बिटोड़े सहित एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। झुलसे तीन पशुओं में से दो की मौत हो गई। आग की सूचना मिलने पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मनकाकी गांव निवासी जुबैर नामक पशुपालक के भूसा के बौंगे व बिटोड़े में अचानक आग की लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी ला-लाकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी दौरान सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं, लेकिन आग की चपेट में आने से दो पशुओं की मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। इसके बाद आग ने भंयकर रूप ले लिया और आस पास बने भूसा के बोंगों व बिटोड़ों के अलावा झोपड़ी में भी फैल गई। वहीं उनके गांव के ही अजरू, महबूब, अलीजान, अहमद, शाकिर व सलमू के भूसा के बोंगे व बिटोड़े जलकर राख हो गए।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल भी सूचना मिलने पर मौके पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है।

Advertisement
Show comments