Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिवाली की रात घर में लगी आग, सात लाख के नोट स्वाह

यमुनानगर, 1 नवंबर (हप्र) आज़ाद नगर के गली नंबर 4 में कमल वोहरा के घर आगजनी से लाखों का सामान व नकदी राख हो गई। बताया जाता है कि रात लगभग 10 बजे सारे परिवार ने घर में रखे मंदिर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के आजाद नगर में घर में लगी आग में जले नोट। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 1 नवंबर (हप्र)

आज़ाद नगर के गली नंबर 4 में कमल वोहरा के घर आगजनी से लाखों का सामान व नकदी राख हो गई। बताया जाता है कि रात लगभग 10 बजे सारे परिवार ने घर में रखे मंदिर में जोत जलाकर पूजा की और गली में पटाखे जला रहे बच्चों के साथ बाहर आ गये। 15- 20 मिनट बाद जब अंदर गए तो कमरों की लाइट बंद थी और कमरे से धुआं निकल रहा था। आनन-फानन में पड़ोसियों को बुलाया गया और फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी गई।

Advertisement

कमल वोहरा के पड़ोसी रवि सिंगला व गोबिंद सिंह भाटिया ने बताया कि जितनी देर में पड़ोसियों ने अपने घर से पानी के पाइप लगाकर व फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया उतनी देर में दो कमरों में रखा सारा सामन, दीवारों पर लगी पीवीसी, एलईडी, एसी, बिजली के अन्य उपकरण और मंदिर में पूजा के समय रखी 7 लाख रुपए की नकदी जल कर राख हो गए। बताया जाता है कि आगजनी मंदिर में रखे दिए, मोमबती व शॉट सर्किट के कारण हुई। इस मौके पर सारा परिवार सदमे में आ गया और आग पर काबू पाने के बाद सारे परिवार को रिश्तेदारी में जाकर सोना पड़ा।

Advertisement

दुकान में सामान जलकर राख

शाहाबाद में आग लगने के कारण जला सामान। -निस

शाहाबाद मारकंडा (निस) : दीपावली की रात एक दुकान में आग लग गई और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शाहाबाद बराड़ा रोड पर संधू धर्मकांटा के नजदीक संगत पैलेस के पास स्थिति एम. ऋषि मारकंडेय इंडिया लिमिटेड में कार्यरत प्रेम कुमार ने बताया कि वह अपने कार्यालय को ठीक प्रकार से बंद करके गया था। कुछ देर बाद उसके पड़ोसियों ने उसे सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है और धुआं उठ रहा है जिस पर वह तुरंत अपने कार्यालय पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया। प्रेम कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण उसकी दुकान में रखा सारा फर्नीचर बिजली के उपकरण तथा कंपनी के सभी जरूरी कागजात जलकर राख हो गए हैं। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।

Advertisement
×