गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हप्र)
सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला कबलाना के पूर्व पार्षद पति गजे सिंह कबलाना के खिलाफ डीटीपी-ई ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उनके उपर अवैध कालोनी काटने का आरोप है। पुलिस से की शिकायत में डीटीपी-ई ने अवैध काॅलोनी से संबंधित दस्तावेज भी लगाए हैं।
कुछ समय पहले डीटीपी-ई व नगर निगम के संयुक्त दस्ते ने गजे सिंह कबलाना की करीब एक हजार वर्ग गज में बनी इमारत को अवैध बताकर तोड़ना शुरू किया था, लेकिन इमारत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचाकर तोड़फोड़ बीच में ही रोक दी। तोड़फोड़ बीच में रोकने पर डीटीपी-ई आरएस बाठ ने सफाई दी थी कि इमारत के बेसमेंट में सामान भरा हुआ है इसे पूरी तरह से खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद पुनः तोड़फोड़ की जाएगी। इस घटना को करीब 8 महीने बीच चुके हैं।