गुरुग्राम, 27 दिसंबर (हप्र)
टाॅचर्र से भयभीय युवती द्वारा आत्महत्या मामले में राजेंद्रा पार्क थाने में फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट परिजनों ने मृतका का शव लेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। एफआईआर में एक पुलिसकर्मी को नामजद किया गया है।
पुलिस ने मृतका आशा (21) के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम में दम घुटने के कारण मौत होना बताया गया है। हालांकि उसके शरीर से लिया बिसरा सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
आशा की मौत के बाद जब परिजनों ने पिटाई के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की तो स्थानीय पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद से पुलिस के अधिकारी मृतका के परिजनों को मानने में जुटे हुए थे। आखिरकार बीती देर रात राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
पुलिसकर्मी पर था मारपीट का आरोप
पुलिस को दिए बयान में मृतका के जीजा संदीप ने आरोप लगाया कि राजेश नामक पुलिसकर्मी ने आशा को लातों से पीटा तथा उसे गंदी गालियां दी। जिसके बाद से वह बेहद खौफजदा थी। उसे भय था कि पुलिसकर्मी उसे, भाभी नैनतारा समेत परिवार के सभी लोगों को इसी तरह से टाॅर्चर करेंगे। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। शिकायत में उसने थाने में कपड़े उतरवाकर अपनी पिटाई का भी जिक्र किया। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों से जबरन लिखवाया कि 48 घंटों में या तो शंकर को पुलिस के समक्ष पेश कर देंगे या 10 लाख रुपये जमा करवा देंगे। थाना राजेंद्रा पार्क पुलिस ने संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।