अम्बाला शहर, 4 मार्च (हप्र)
आज सीआईडी व मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शहर की कई दूध डेरियों पर औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। आज संयुक्त टीम ने कुलदीप डेरी प्रेमनगर, मक्कड़ डेरी सेठी मार्किट नजदीक मानव चौक व शंकर डेरी बतरा पैलेस के सामने नजदीक बस स्टैंड छावनी पर खाद्य पदार्थों का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान कुलदीप डेरी, मक्कड़ डेरी से सैंपल लिए गए।