चंडीगढ़, 21 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के 20 विभागों तथा तीन निगमों में सरकारी फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से चलाने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय व वित्त विभाग की फाइलें भी ई-ऑफिस के जरिये चलनी शुरू हो गई हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिये ई-आफिस की शुरुआत की। उन्होंने 20 और विभागों में भी 15 सितंबर तक ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने को कहा है।
सीएम ने कहा कि इस प्रक्रिया से सभी सरकारी कार्य तेजी व पारदर्शी ढंग से बाधा रहित हो सकेंगे। सुशासन दिवस 25 दिसंबर तक प्रदेश के सभी कार्यालयों में सभी फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से शुरू कर दिया जाएगा। ई-ऑफिस की शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय एवं वित्त विभाग के कार्यालय से की गई है। इसके साथ ही आज 20 विभागों एवं 3 निगमों की फाइलों को ई-ऑफिस से शुरू किया गया है। सीएम ने कहा कि पहली सितंबर तक 20 अन्य विभागों में भी ई-ऑफिस अपनाया जाएगा। 15 सितंबर तक सभी विभाग अपना काम ई-ऑफिस के माध्यम से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस की पहल से बहुत लाभ होने वाला है। इससे न केवल कागज की बचत होगी बल्कि पर्यावरण भी सुधरेगा। ई-ऑफिस से आधिकारिक रिकॉर्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नई फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से चलाया जाए। जितनी भी पुरानी फाइलें हैं, उन्हें भी इससे जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्धारित अवधि में अपनी फाइलों को ई-आॅफिस से जोड़ने के निर्देश दिए। इस मौके पर वित्त विभाग के एसीएस टीवीएसएन प्रसाद, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग के महानिदेशक राकेश गुप्ता शामिल हुए।
42 विभागों की 18 हजार ई-फाइल जारी
मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने बताया कि ई-ऑफिस से अब तक 42 विभागों की 18000 ई-फाइलें, 71000 से अधिक ई-रसीदें, 7200 उपयोगकर्ताओं द्वारा 3,80,000 बार आगे बढ़ाई गई हैं।