फरीदाबाद, 7 सितंबर (हप्र)
गांव कटेसरा के मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण व राधा की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पृथला के वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने शिरकत की। मंदिर के महंत ने पगड़ी बांधकर संदीप शर्मा का स्वागत किया और उन्हें आर्शीवाद दिया। इस मौके पर लोगों को को संबोधित करते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है और सभी त्योहार हमारी संस्कृति का हिस्सा है और हमें भाईचारे व एकता का संदेश देते है। जन्माष्टमी पर्व ऐसा पर्व है, जिसको लेकर भगवान श्री कृष्ण की कई कथाएं प्रचलित है। भगवान का अवतार होने के कारण से श्रीकृष्ण में जन्म से ही सिद्धियां उपस्थित थी और उन्होंने कलयुगी कंस का वध करके लोगों को उसके कुशासन से मुक्ति दिलाने का काम किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच, पंचों के अलावा देवेश कौशिक, सागर कौशिक, पंडित ओमप्रकाश, नरेश, पवन कौशिक, पंडित ब्रह्मदत्त, डाक्टर धवन शर्मा, बिजेंद्र, पंडित डालचंद, सोनू, अमित कौशिक, योगेश, रामहेत मौजूद थे।