चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा की खाद के दाम में सब्सिडी बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि वे किसानों के सच्चे हितैषी हैं। दलाल यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से खाद का 1200 रुपये का कट्टा मिलता था, जबकि 500 रुपये सब्सिडी थी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 1700 रुपये निर्माण लागत आती थी। अब कच्चे माल के भाव बढ़ने से लागत 2400 रुपये पहुंच गई थी। अब 700 रुपये का भार सरकार ने अपने ऊपर लिया है। पहले जो 500 रुपये सब्सिडी थी, उसे मिलाकर 1200 रुपये सरकार अपने खजाने से देगी। इस फैसले से प्रदेश के किसानों को 850 करोड़ का फायदा होगा ।