सड़क हादसे में महिला गेस्ट टीचर की मौत
रादौर (निस) : रादौर के गांव जुब्बल बस अड्डे पर सोमवार की सुबह एक गेस्ट महिला टीचर को एक डंपर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलते हुए कुचल डाला, जिस कारण सड़क दुर्घटना में 48 वर्षीय गेस्ट टीचर राजेश...
Advertisement
रादौर (निस) : रादौर के गांव जुब्बल बस अड्डे पर सोमवार की सुबह एक गेस्ट महिला टीचर को एक डंपर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलते हुए कुचल डाला, जिस कारण सड़क दुर्घटना में 48 वर्षीय गेस्ट टीचर राजेश बाला शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर चालक का पीछा कर सांगीपुर नाके के पास डंपर को रुकवाया, लेकिन वह डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
Advertisement
Advertisement