पलवल, 8 दिसंबर (हप्र)
दहेज में कार व नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला के साथ मारपीट कर प्रताडि़त किया गया, ससुर द्वारा छेड़छाड़ की गई तथा दो देवरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी मुन्नी के अनुसार एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में पलवल निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने यथा संभव दहेज दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए और मारपीट करने लगे।