नरेन्द्र ख्यालिया/निस
हिसार, 21 जून
गरीब होनहार बच्चों के सपनों को पंख लगाने के लिए शुरू की गई नीट, आइआईटी व जेईई की सुपर-100 बैच 2022-24 कोचिंग प्रक्रिया लेवल-1 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें 126 बच्चों के साथ जिला फतेहाबाद प्रथम स्थान पर रहा, जबकि नूंह और पलवल 18-18 की संख्या के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं। 4 जून को आयोजित करवाई गई सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा में प्रदेशभर के 6440 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से टॉपर 1350 बच्चों का चयन किया गया है।
उक्त बच्चों के तीन बैच बनाकर तैयारी करवाई जाएगी और तीन दिन के बाद फिर लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसको उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा मिलेगा। इस व्यवस्था के माध्यम से 600 बच्चों का चयन किया जाएगा। जिनमें से 400 बच्चों को आवासीस कोचिंग दी जाएगी, जबकि 200 बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। डीएमएस जगदीश जाखड़ ने बताया कि हिसार के 100 बच्चे उत्तीण हुए हैं।
फतेहाबाद के 126 बच्चों ने क्वालिफाई किया
सुपर-100 लेवल-1 के परिणाम में जिला फतेहाबाद के बच्चे छाए हैं, इस जिला के प्रदेश में सबसे ज्यादा 126 बच्चों ने क्वालीफाई किया है, जबकि जिला नूंह व पलवल के मात्र 18-18 बच्चे ही परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाए हैं। अंबाला 43, भिवानी 67, चरखी दादरी 72, फरीदाबाद 36, गुरुग्राम 61, हिसार 100, झज्जर 38, जीन्द 122, कैथल 96, करनाल 109, कुरूक्षेत्र 48, महेन्द्रगढ 42, पंचकूला 44, पानीपत 39, रेवाड़ी 71, रोहतक 29, सिरसा 104, सोनीपत 46 व यमुनानगर के 21 बच्चों ने परीक्षा पास की है।
फतेहाबाद में बने कोचिंग केन्द्र
सुपर-100 की लेवल-1 परीक्षा में प्रदेश में सबसे ज्यादा बच्चों द्वारा परीक्षा उत्तीण वाले जिला फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) दयानंद सिहाग ने कहा कि नीट व आईआईटी कोचिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं और जिला में अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां भी करवाई जाती रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बच्चों की सुविधा के लिए फतेहाबाद में भी कोचिंग केन्द्र की व्यवस्था की जाए, वहीं हिसार के डीईओ कुलदीप सिहाग ने चयनीत बच्चों को बधाई देते हुए दूसरे लेवल की तैयारियों के लिए गंभीरता से जुटने का आह्वान किया है।