मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fatehabad News : कार से मिला कुबेर का खजाना, रतिया के युवकों से मिले पौने 2 करोड़

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद से ही जिलेभर में सुरक्षा और खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है
Advertisement

Fatehabad News : पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिगत जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतिया रोड पर नाकाबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से करीब पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी मिली।

Advertisement

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/media92330430-bfb8-11f0-b064-ed5e2a6349c7.mp4

वाहन में सवार व्यक्तियों से रकम के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और मामले की गहराई से जांच के लिए अन्य एजेंसियों आयकर विभाग आदि से भी समन्वय किया जा रहा है।

एसपी सिद्धांत जैन आईपीएस ने बताया कि “दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद जिलेभर में सुरक्षा और खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्णतः सतर्क और सक्रिय है।” यह कार्रवाई फतेहाबाद पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है। बताया जाता है कि कार में मौजूद व्यक्ति रतिया के है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFatehabad newsHaryana crime newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार
Show comments