अजय मल्होत्रा/हप्र
भिवानी, 25 नवंबर
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस दौरान एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए भिवानी और दादरी जिले से अनेक किसान- मजदूर, युवा एवं महिलाएं टीकरी तथा शाहजहांपुर बाॅर्डर पर पहुंच रहे हैं। कितलाना टोल पर सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह सांगवान व युवा कल्याण संगठन के महासचिव सुभाष यादव ने धरने को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्साह आंदोलन के प्रति और ज्यादा बढ़ गया है और वे बड़े उत्साह के साथ बड़ी संख्या में 26 नवंबर को दिल्ली जाएंगे।
उन्होंने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह सभी श्रेणियों में कर्मचारी भर्तियों को निष्पक्ष व भ्रष्टाचार रहित करवाने में पूरी तरह असफल रही है और अब उसके तहत कार्यरत अफसरों द्वारा किए भ्रष्टाचार की एक-एक परत खुलने लगी है। उनकी बिना पर्ची, बिना खर्ची नौकरी देने के नारे की पोल खुल गई है। उन्होंने पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जज से करवाने व आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। कितलाना टोल पर धरने के 334वें दिन की अध्यक्षता सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, किसान सभा से नरेन्द्र धनाना, युवा कल्याण संगठन से सुभाष यादव, जाटू खाप से मास्टर राज सिंह जताई, किसान नेता बलबीर सिंह बजाड़, कृष्णा गोरीपुर, बिमला कितलाना व सन्तरा डोहकी ने संयुक्त रूप से की।
हिसार (हप्र): मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर किसानों का बेमियादी धरना बृहस्पतिवार को 212वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व हनुमान जौहर ने संयुक्त रूप से की व मंच संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में धरनास्थल से काफी किसान दिल्ली में 26 नवंबर को टीकरी बॉर्डर पर होने वाली रैली में भाग लेने के लिये रवाना हुए। किसानों ने यहां पंजाब से आये किसानों के जत्थे का स्वागत किया।